बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Buxar: लूट के दौरान युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में राजपुर CHC में भर्ती - Youth shot in Buxar

बक्सर में लूटपाट के दौरान गोलीबारी हुई है. एसजेवीएन पावर प्लांट से काम कर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गोली उसके दाहिने हाथ में लगी है.

बक्सर में लूटपाट के दौरान गोलीबारी
बक्सर में लूटपाट के दौरान गोलीबारी

By

Published : May 25, 2023, 6:49 AM IST

बक्सर:एक बार फिर बिहार के बक्सर में अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. बेलगाम अपराधियों ने जहां डुमरांव अनुमण्डल के वसुदेवा ओपी क्षेत्र के आथर गांव में सुबह-सुबह एक महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं देर रात आपसी वर्चस्व को कायम करने के लिए बक्सर अनुमण्डल के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को गोली मारकर आराम से निकल गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:Buxar Crime News: भाई ने बहन को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

पुलिस की हनक पर उठने लगे सवाल:जनवरी महीने में तत्कालीन एसपी नीरज कुमार के तबादले के बाद नए एसपी मनीष कुमार के पदभार ग्रहण करते ही कुछ दिनों तक अपराधियों से लेकर पुलिस कर्मियो के चेहरे पर एसपी का खौफ साफ दिखाई दे रहा था लेकिन अब एक बार फिर अपराधियों ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है.

लूट के दौरान मार दी गोली:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव के रहने वाले राजेन्द्र राजभर का 28 वर्षीय पुत्र हरेराम राजभर प्रत्येक दिन की तरह एसजेवीएन पावर प्लांट से काम कर साइकिल से घर वापस घर जा रहा था, उसी दौरान पहले से संगराव मंगराव रोड के सुनसान जगह पर खड़े तीन की संख्या में अपराधियों ने हथियार दिखाकर मोबाइल और अन्य सामान लूटने लगे, जिसका उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. खुद को कमजोर पड़ता देख अपराधियो ने उस पर गोली चला दी, जो उसके दाहिने हाथ में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख सभी अपराधी भाग निकले.

क्या कहते हैं अधिकारी?:मामले की जानकारी देते हुए राजपुर थाना प्रभारी यूसुफ अंसारी ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही घायल युवक से भी घटना के संदर्भ में जानकारी ली जाएगी. जल्द ही पूरे मामले की खुलासा कर दिया जाएगा.

"राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में लूटपाट के दौरान गोली चलने की खबर आई है. युवक को गोली लगी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- यूसुफ अंसारी, प्रभारी, राजपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details