बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में डीजे पर अश्लील गाने बजा रहे युवकों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. अश्लील गानाबजाने से रोकने पर नाराज मनचलोंने महिला को गोली मार दी. गोली लगने के बाद डीजे की धुन पर डांस करने वाले युवक डीजे को छोड़कर भाग निकले.
यह भी पढ़ें-बंगाल के रहने वाले 'बंगाली' का पटना में मर्डर, होटल में करता था काम
गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार, पांडेय पट्टी के रहने वाले सिंहासन कुशवाहा के पुत्र वासुदेव सिंह के घर के समीप कुछ युवा डीजे बजाकर होली के अश्लील गीतों पर डांस कर रहे थे. जिसका विरोध करने पहुंची वासुदेव सिंह की पत्नी को डीजे के धुन पर नाच रहे एक युवक ने आक्रोशित होकर गोली मार दी.
क्या कहते हैं अधिकारी
वहीं इस घटना को लेकर सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में महिला के पैर में गोली लगी है. मामले की जांच कर आगे की करवाई की जा रही है. गौरतलब है कि होली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सारी तैयारियों के बावजूद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में कई छोटी बड़ी घटना घटित हुई है.