बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में सिमरी थाना क्षेत्र केनियाजीपुर बांध के समीपयुवा आरजेडी नेता (RJD Leader) दीपक यादव (20 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार देर शाम युवक अपने दोस्त के पिता के दाह संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उसकी स्कॉर्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया.
दाह संस्कार से लौट रहा था युवक
बताया जाता है कि दीपक यादव (Deepak Yadav) अपने दोस्त सहियार पंचायत के मुखिया शंकर सिंह के पिता के दाह संस्कार से लौट रहा था. तभी रास्ते में अपराधियों ने स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में एक गोली दीपक के सिर में लग गई.
रास्ते में हुई मौत
जख्मी दीपक को आनन-फानन में बक्सर सदर अस्पताल (Buxar Sadar Hospital) लाया गया. युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया. बनारस ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिसमौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, मौके पर से पुलिस ने एक स्कार्पियो और बाइक बरामद की है.
क्या कहते हैं मृतक के भाई
मृतक के भाई अजय ने बताया कि जब उसने अपने भाई के नंबर पर फोन किया तो उसके दोस्तों ने कॉल रिसीव किया. दीपक के दोस्तों ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है. आनन-फानन में परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में पता चला कि दीपक को अपराधियों ने गोली मार दी है.