बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में युवक की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - crime in Buxar

बक्सर में इन दिनों अपराध चरम पर है, आए दिन कहीं ना कहीं अपराधिक मामले को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

कॉनेसप्ट इमेज

By

Published : Nov 25, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 10:16 AM IST

बक्सरःबेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर जिले में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारिमपुर इलाके में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिरासत में लिए गए तीन लोग
जानकारी के मुताबिक जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में युवक हत्या कर दी गई. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है. घटना के बाद परिजनों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन लोग को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप पर लूट, जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हिरासत में लिए गए तीन लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

पिछले हफ्ते भी हुई हत्या की कई घटनाएं
बता दें कि पिछले 21 नवंबर को बक्सर कोर्ट के गेट पर ही कुछ अपराधी अधिवक्ता को गोली मारकर फरार हो गए थे. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल था. वहीं 15 नवंबर को देर रात अपराधियों ने कलेक्ट्रेट के पास एक व्यक्ति को 6 गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जबकि इस घटना के 18 घण्टा के अंदर ही अपराधियों ने एक रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या की थी.
जिले में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए बक्सर सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए भी दिए थे.

Last Updated : Nov 25, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details