बक्सर:बिहार के बक्सर जिले में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में 17 वर्षीय युवक घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए परिजन आनन फानन में वाराणसी लेकर गए. घटना जिले के मुफ्फसिल थाना (Muffasil police station) क्षेत्र की है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना देर रात 1:30 बजे की है. जिसकी सत्यता की जांच चल रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:सीतामढ़ी में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में स्टेज पर चली गोली, एक शख्स जख्मी
जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवनी गांव में बारात के दौरान नाच देखने के क्रम में हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें स्थानीय निवासी लक्ष्मण कुमार के 17 वर्षीय पुत्र पवन कुमार को पैर में गोली लग गई. घायल को इलाज के लिए परिजन पास के अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए घायल को वाराणसी भेजा गया. बता दें कि पवनी गांव निवासी नारायण सिंह की पुत्री की शादी कैमूर जिले के बड्डा गांव में हो रही है. जहां से बारात आई हुई थी. बारात के मनोरंजन के लिए नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. नाच कार्यक्रम के दौरान ही हर्ष फायरिंग हुई. जिसमें युवक गोली लगने से घायल हो गया.
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. अब तक किसी भी पक्ष के द्वारा ना तो आवेदन दिया गया है और ना ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जांच के बाद यदि मामला सत्य पाया गया तो आगे की करवाई की जाएगी. गौरतलब है कि शादी समारोह में आए दिन प्रदेश के अलग अलग जिलों से हर्ष फायरिंग में लोगों के घायल होने और मरने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है. उसके बाद भी खुशी के इस मौके पर लोग फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कटिहार में हर्ष फायरिंग: जिला परिषद अध्यक्ष और पति समेत 25 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज