बक्सर: मुसफ्फिल थाना क्षेत्र के छोटकी कुल्हड़िया गांव में परिवारिक विवाद को सुलझाने पहुंचे ससुर को दामाद के छोटे भाई ने तलावर से वार कर घायल कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग का हाथ शरीर से अलग हो गया. जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे,घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घायल रामाश्रय यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: बक्सर: व्यवसायी की हत्या से गुस्साये लोगों का हंगामा, बाइक को किया आग के हवाले
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार छोटकी कुल्हड़िया के रहने वाले शिवनाथ यादव के बेटों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बेटी के ससुराल में चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के बसवली गांव के रहने वाले रामाश्रय यादव अपने बेटी के ससुराल छोटकी कुल्हड़िया में आए हुए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर दामाद के छोटे भाई से बकझक होने लगी, बात इतनी बढ़ गई कि दामाद के छोटे भाई जयप्रकश यादव ने तलावर से हमला कर बुजुर्ग के एक हाथ को काटकर शरीर से अलग कर दिया. इस घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.