बक्सर:जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद बिहार होटल में एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार रात की है. बुधवार की सुबह जब होटल कर्मियों ने उसके कमरे का दरवाजा बंद पाया तो आवाज दी. जब कोई जवाब नहीं मिला तो होटल कर्मियों ने अंदर झांक कर देखा. युवक पंखे से लटक रहा था. जिसके बाद इसकी सूचना डुमरांव थाने को दी गई.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला था युवक
होटल कर्मियों द्वारा दी गए सूचना के बाद पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारा गया. पुलिस ने बताया कि होटल के रजिस्टर में मृत युवक ने अपनी पहचान पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिला निवासी 35 वर्षीय देवाशीष धार के रुप में दर्ज करायी थी. पूछताछ के दौरान होटल कर्मियों ने बताया कि मंगलवार उक्त युवक रात साढ़े 10 बजे यहां आया था. रूम बुक करने के बाद चाभी लेकर अंदर आराम करने चला गया. सुबह जब रूम सर्विस के लिए आवाज लगायी तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद अंदर झांककर देखा तो उसका शव फंदे से झूल रहा था.
बक्सर: होटल के कमरे में पश्चिम बंगाल के एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - बक्सर में आत्महत्या
पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने जिले के डुमरांव अंतर्गत एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें:-पटना में दिनदहाड़े कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर हत्या
होटल कर्मियों से की जा रही पूछताछ
वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले की जानकारी देते हुए डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर होटल कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. परिजन के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति डुमरांव किस कारण से आया था और उसने आत्महत्या क्यों की?