बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, शव के पास मिला इंजेक्शन - ETV bharat News

बक्सर में नशे की ओवरडाेज लेने से एक युवक की मौत हो गई है. युवक का शव ज्योति चौक स्थित आंबेडकर छात्रवास के पीछे मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. नशे का इंजेक्शन लेने से मौत होने की जताई जा रही है. पुलिस युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. पढ़े पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 11:07 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में नशे की ओवरडोज से बुधवार को एक युवक की मौत हो गई. (youth died in buxar) युवक का शव आंबेडकर छात्रवास के पीछे मिला है. मृतक की पहचान 25 वर्षीय सागर कुमार के रूप में की गई है. युवक शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. घटना स्थल पर सैकड़ो लोगोंं की भीड़ जुट गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़े: Buxar Crime News: संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजे की मारी गोली, इलाज के दौरान मौत


जिले में हो रहा है हीरोइन का कारोबार:युवक के शव के पास से पुलिस ने इस्तेमाल किया हुआ नशे का इंजेक्शन बरामद किया है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे के ओवर डोज के कारण हुई है. गौरतलब है कि पूरे जिले में मादक पदार्थ की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. शराब की बात कौन कहे खुलेआम हेरोइन की बिक्री जिले में हो रही है. हैरानी की बात है कि पुलिस को छोड़कर पूरे जिले को पता है कि हीरोइन का कारोबार कहा कहा हो रहा है. जिले के प्रभारी एसपी ने दीपक बरनवाल ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि जिले में हीरोइन की तस्करी होने की शिकायत मिल रही है.

"आंबेडकर छात्रावास के पीछे एक युवक की शव होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद हमलोग घटना स्थल पर पहुचकर युवक की पहचान की. वह पहले से ही नशे का आदि था. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है."-हिटलर कुमार सिंह वार्ड पार्षद

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा:वहीं घटना की पुष्टि करते हुए नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जब लोगों से पहचान कराई गई तो पता चला कि मृतक कोईरपुरवा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय सागर कुमार है. मृतक के शव के पास से ही इस्तेमाल किया हुआ नशे का इंजेक्शन पुलिस ने बरामद किया है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह का पता चलेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है.समीक्षा बैठक के दौरान भी इस मामले को लोगों ने उठाया था. जिसको लेकर नशे के सौदागरों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. जो लोग भी सुस्ती बरतेंगे उनपर कार्रवाई होगी."-दीपक बरनवाल, प्रभारी एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details