बक्सर:बिहार के बक्सर में शौच के लिए घर से निकले युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के युवक गहरी पानी में चला गया होगा. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना जिले के मुरार थाना क्षेत्र के खेवली गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- Sitamarhi Crime: रात में खाना खाकर टहलने निकला था युवक, सुबह तालाब में फेंकी मिली लाश
तालाब में डूबने से युवक की मौत: मृतक की पहचान खेवली गांव निवासी श्रीनिवास राय के पुत्र कामेश्वर राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. युवक के तालाब में डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद उसके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
घर से शौच के लिए निकला था युवक: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि खेवली गांव निवासी श्रीनिवास राय का पुत्र कामेश्वर राय शौच के लिए घर से निकला था. काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान ग्रामीणों के साथ परिजन भी गांव के बाहर पूरब दिशा में स्थित पोखरे के पास पहुंचे तो उसका शव पानी में दिखा. जिसके बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. लोगों ने शव को पानी से निकाला और पुलिस को जानकारी दी.
"घटना बीते मंगलवार की है. ग्रामीणों से सूचना मिली जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."- रविकांत, मुरार थाना प्रभारी