बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, मौके पर बाइक चला रहे युवक की मौत - Road Accident in Buxar

बक्सर में तेज रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली. 80-90 की स्पीड में बाइक चले रहे युवक ने ब्रेकर पर संतुलन खो दिया और एक बस (Bike Collided with Bus in Buxar) से जा टकराया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई
बक्सर में तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई

By

Published : Nov 29, 2022, 6:47 AM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth Died in Road Accident in Buxar) हो गई. दरअसल, तेज रफ्तार में जा रही बाइक एक बस से जा टकराई. इससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक पर एक युवक और युवती सवार थे. युवती को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भरखारा के पास की है.

ये भी पढ़ेंःBuxar News: सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत

80-90 की स्पीड से आ रही थी बाइकः प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो 80-90 की स्पीड से आ रही बाइक ब्रेकर पर उछलकर बस से टकरा गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का शीशा चकनाचूर हो गया और बाइक के परखच्चे उड़ गए. थाना ने बाइक और बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक सवार युवती को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है. पुलिस युवक के शव को कब्जे में ले परिजनों के इंतजार में है.


रोहतास का रहने वाला था मृतकःमिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव की रहने वाली आरती कुमारी 18 वर्ष पिता संजय चौधरी और ईशु पटेल 20 वर्ष पिता मुन्ना पटेल गांव मोरडीहा के रहने वाले हैं. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बक्सर जिले के सरेंजा गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए हुए थे. वहां से दोनों वापस बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे.

कैसे हुई दुर्घटनाः प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक अपनी बाइक लगभग 80 -90 की स्पीड में चला रहा था. तभी अचानक ब्रेकर आने से सन्तुल खो दिया. तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर उछल गई. उसी समय कोचस के तरफ से जा रही एक यात्री बस से इसकी सीधी टक्कर हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस व सीएचसी केंद्र को दी. सूचना पर तत्काल एंबुलेंस के सहारे पुलिस ने दोनों को सीएचसी केंद्र लाया. वहां डॉक्टर ने 20 वर्षीय ईशु पटेल को मृत घोषित कर दिया. युवती की गम्भीर स्थिति पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया.

"घटना की सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं युवती को सदर अस्पताल भिजवाया गया है. इसकी सूचना परिजनों को दे दिया गया है. हालांकि अभी तक परिजन नहीं पहुंचे हैं. परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वाहनों को कब्जे के लेकर छानबीन की जा रही है"- युसूफ अंसारी, थानाध्यक्ष, राजपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details