बक्सर:बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में लोगों की जान जा रही है. उसके बाद भी जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसके कारण आये दिनों इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. ताजा मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु का है, जहां तेज रफ्तार पिकअप चालक ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने पिकअप में आग लगा दी.
ये भी पढ़ें-ऑटो और स्कूटी की भिड़ंत में तीन जख्मी, दो की हालत नाजुक
दरअसल, तेज रफ्तार पिकप चालक ने उत्तर प्रदेश से घर लौट रहे बक्सर जिले के अहिरौली गांव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक रोहित यादव को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पिकअप में आग लगा दी. लोगों के गुस्से को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बक्सर जिले के औद्योगिक थाना, नगर थाना, गंगा ब्रिज थाना के अलावा उत्तर प्रदेश के कई थानों की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
इस घटना को लेकर स्थानीय युवक बिट्टू कुमार ने बताया कि ''सड़क पर पुलिस की तैनाती को देख पहले लोगों को इस बात की सुकून रहती थी कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है. लेकिन, जिस इलाके में पुलिस के जवान तैनात हैं, उसमें से अधिकांश अपनी जेब गरम करने की फिराक में रहते हैं. जिसके चलते घटनाएं घटेगी, चाहे वह सड़क दुर्घटना हो या आपराधिक.''
ये भी पढ़ें-रफ्तार का कहर, दो हादसों में गयी दो युवकों की जान, एक मृतक की नहीं हुई पहचान
बता दें कि शराबबंदी (Liquor Ban) को सफल बनाने के लिए उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस के द्वारा बक्सर व उत्तरप्रदेश के बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाया गया है. जहां तैनात सुरक्षाकर्मी उत्तर प्रदेश से बिहार में आने जाने वाले सभी वाहनों से वसूली करते हैं. पुलिस की वसूली से बचने के लिए वाहन चालक तेज रफ्तार से वाहन लेकर भागने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण इस तरह की दुर्घटना हो जाती है.
बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का वीडियो कई बार स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के द्वारा वायरल किया गया, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने उनका तबादला तो कर दिया, लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण जांच के नाम पर पुलिस अवैध रूप से वसूली करते रहती है.