बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में नशे के ओवर डोज से युवक की मौत, एक की हालत गंभीर - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में युवा पीढ़ी इन दिनों नशे की जद में है. नशे के ओवर डोज लेने के कारण ही एक युवक की मौत (Youth Died Due To Intoxication In Buxa) हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर है. घटनास्थल से सिरिंज और पाउडर जैसा पदार्थ मिला है.

बक्सर में नशे के कारण युवक की मौत
बक्सर में नशे के कारण युवक की मौत

By

Published : Oct 22, 2022, 8:08 AM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग पर राजपुर थाना क्षेत्र (Rajpur Police Station) के दैत्यरा बाबा मोड़ के पास से पुलिस ने अचेतावस्था में पड़े दो युवकों को बरामद किया. उसके बाद उन्हें तुरंत राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत (Youth Died Due To Overdose Of Narcotic Drugs) घोषित कर दिया. जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक दोनों युवक अत्याधिक नशे में थे और इसी नशे की वजह से एक युवक की जान चली गई. मौके से पुलिस को नशे के लिए प्रयोग की गई सिरिंज और पाउडर जैसा पदार्थ मिला है.


ये भी पढ़ेंःशराबबंदी वाले बिहार में 'ड्रग्स मंडली', नेक्स्ट लेवल का नशा कर रहे पटना के युवा

नशे की जद में बक्सर की युवा पीढ़ीः पुलिस ने बताया कि राजपुर थाने पुलिस गश्ती पर निकली हुई थी. इसी बीच दैत्यरा बाबा के पास सड़क के किनारे दो युवक पड़े हुए दिखाई दिए. तुरंत पुलिस ने उन्हें उठाकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया लेकिन मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर दिव्या सागर ने पुरैनी गांव निवासी दीनानाथ सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसी गांव के कमलेश्वर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया, जहां फिलहाल वह इलाजरत है.

कम उम्र के लड़कों में नशे की है लतःनाम नही छापने की शर्त पर सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दुनिया का ऐसा कोई नशीला पदार्थ नहीं है, जो बक्सर नगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर, किला मैदान के ऊपर, नया बाजार, सिंडिकेट इलाके में न मिल जाये, कम उम्र के लड़के नशे की हालात में यहां अक्सर इलाज के लिए आते हैं. हमलोगों ने अपने बच्चों को इस शहर से दूर भेज दिया है. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि नगर थाना क्षेत्र का शांति नगर मादक पदार्थो का सेंटर है.

शव के पास मिले सफेद पाउडर की जांच:राजपुर थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि युवक जहां गिरे हुए थे वहां एविल नामक दवा की शीशियां, सिरिंज और पाउडर युक्त एक पदार्थ बरामद किया गया, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. अचेतावस्था में दो युवकों को बरामद किया गया था, उन्हें राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया एक का इलाज चल रहा है.

"नशे की हालत में दो युवकों को बरामद किया गया था, उन्हें राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया एक का इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि दोनों युवक अत्याधिक नशे में थे और इसी नशे की वजह से एक युवक की जान चली गई"- युसूफ अंसारी, थाना प्रभारी


ABOUT THE AUTHOR

...view details