बक्सर:युवाओं से सीधे जुड़ने के लिए जिला प्रशासन ने युवा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है. शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में युवाओं के बीच सीढ़ियों पर बैठकर 4 घंटे तक डीएम, एसपी एवं उपविकास आयुक्त ने सवालों का जवाब दिया.
युवाओं ने कहा कि वाहन जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं रहता है. पुलिस के जवान से लेकर थाना प्रभारी तक जिस अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं वो सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है. जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह, एवं उपविकास आयुक्त योगेश कुमार सागर 4 घंटे तक लगातार युवाओं के सवालों का जवाब देते रहे, इस दौरान कई युवाओं ने वरीय अधिकारियों से खुलकर पुलिस की मनमानी और विभाग के अंदर चल रहे घूसखोरी के खेल को बताया.
युवाओं की शिकायतें सुन अधिकारी हुए परेशान
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान चंदन कुमार ने जिलाधिकारी से सवाल पूछते हुए कहा कि एक साल पहले जब मैं आपके कार्यालय में केंद्रीय विद्यालय से जुड़े एक समस्या को लेकर गया था. उस दौरान आपने ठीक से बात नहीं की फिर एक साल में आपका हृदय कैसे परिवर्तित हो गया कि आज युवाओं से वार्ता करने के लिए आपको हमारे बीच आना पड़ा. वहीं रवि कुमार ने हेल्मेट जांच के दौरान पुलिस द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने का शिकायत करते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह से पूछा कि क्या पुलिस का यह मौलिक कर्तव्य नहीं है कि नागरिकों से इंसानों की तरह व्यवहार करें. वहीं किसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था तो कइयों ने विभाग में चल रहे घूसखोरी से जुड़े सवाल पूछे.