बक्सर:बिहार केबक्सर में सरस्वती पूजा पंडाल में गोलीबारी(Firing At Saraswati Puja Pandal in Bbuxar) हुई है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में सरस्वती पूजा के बाद देर रात को प्रतिमा का विसर्जन किया गया. ज्यादा रात होने की वजह से कुछ युवक पूजा पंडाल में ही सो गए. उसी दौरान वहां अपराधिनों एक युवक को छाती में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी.
ये भी पढ़ेंःबेगूसराय: शादीपुर करारी में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, सदर अस्पताल में भर्ती
पूजा पंडाल में सोए युवक को गोली मारी: शहरी इलाके के शांति नगर मुहल्ले में युवक राकेश पासवान उर्फ रेडियो (पिता अक्षय लाल पासवान) सरस्वती माता के विसर्जन किया और खाना खाकर रात में पण्डाल में ही सो गया. उसी रात में करीब दो बजे के आसपास बाइक सवार अपराधी पण्डाल में आया और पिस्तौल से राकेश के छाती में गोली चलाने के बाद वहां से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज सुनने के बाद साथ में सोए लोग जागे. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.