बक्सर: कांग्रेस युवा नेता पंकज कुमार ने अपनी ही पार्टी के विधायक मुन्ना तिवारी पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में युवा नेता ने धनसोइ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.
अपने उपर लगे आरोप के बाद विधायक ने सफाई देते हुए युवक पर ही गंभीर आरोप लगाया है. विधायक का कहना है कि नासरीगंज के बालू घाट पर मेरे नाम पर पंकज उपाध्याय अवैध वसुली कर रहा था. विरोध करने पर अपहरण का झूठा आरोप लगाया है. विधायक ने युवक के आरोपों की निपष्क्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही थाने में पंकज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी विधायक ने बनारस से किया अपहरण
मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण बक्सर के प्रशासनिक महकमें में खलबली मच गई. युवा नेता पंकज उपाध्याय ने पार्टी के विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी के खिलाफ अपहरण करने की धनसोइ थाना में लिखित शिकायत की. पंकज ने आरोप लागाया है कि बक्सर के वर्तमान विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ बनारस से उसका अपहरण कर लिया. हालांकि बीच रास्ते में ही किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में वह सफल रहा.
पंकज उपाध्याय (फाइल फोटो) मामला बनारस हुआ ट्रांसफरल
हाईप्रोफाइल मामलें में बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पंकज नामक युवक ने विधायक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. हालांकि उक्त व्यक्ति का आवेदन स्वीकृत कर बनारस के रामनगर थाना आवेदन भेजा जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बालू निकासी में पैसों का लेनदेन का कुछ विवाद है. चूंकी मामला बनारस से जुड़ा हुआ है, इस लिए बक्सर पुलिस किसी से पुछताछ नहीं करेगी.
उपेन्द्र नाथ वर्मा पुलिस कप्तान मेरे नाम पर कर रहा था अवैध वसूली : विधायक
अपने उपर लग रहे अपहरण के आरोप पर विधायक ने सफाई देते हुए विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से पंकज उपाध्याय मेरे नाम पर नासरीगंज के अंगियावर गांव स्थित डायमंड बालू घाट पर अवैध वसूली कर रहा था. इसकी सूचना स्थानीय लोगों एवं ट्रक मालिकों ने दी. जब इस संबंध में युवक को फटकार लगाई तो उलटे अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. हालांकि हमने भी उस युवक के खिलाफ टाउन थाना में इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए आवेदन दे दिया है. गौरतलब है कि विधायक पर अपहरण का आरोप लगाने वाले युवक पर 2015-16 में अवैध हथियार की तस्करी करने का आरोप लग चुका है.