बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल हुआ युवक तो फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या - बक्सर सदर अस्पताल भेज

सिपाही भर्ती परीक्षा 2022 (Bihar Constable Recruitment Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं परीक्षा में असफल होने पर बक्सर में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

युवक ने की खुदकुशी
युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Sep 2, 2022, 10:42 PM IST

पटनाःबिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (Constable Recruitment Result) शुक्रवार को जारी कर दिया गया. वहीं बक्सर में सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल होने पर एक युवक ने खुदकुशी (Youth Suicide In Buxar) कर ली. मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें-पुणे में बिहार की महिला सिपाही कविता आत्महत्या मामला.. पिता बोले मानसिक परेशान थी बेटी

"मृतक के परिजनों से अब तक जो जानकारियां मिली है. उससे प्रथम दृष्टया सिपाही भर्ती परीक्षा में फेल होने से सदमे में आकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी."-मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, औद्योगिक थाना

दहिवर गांव की है घटनाः युवक की पहचान दहिवर गांव निवासी जयप्रकाश कुशवाहा के पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ अशोक के रूप में की गई है. युवक ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था और अपना रिजल्ट का इंतजार कर रहा था. जब रिजल्ट जारी हुआ तो उसमें इसका नाम शामिल नहीं था जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

कुल 7973 अभ्यर्थी सफल: सिपाही के 8415 रिक्त पदों की भर्ती के परीक्षा हुई थी जिसमें 7973 अभ्यर्थी सफल रहे हैं. बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 8415 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए सफल अभ्यर्थियों में सामान्य संवर्ग से 3072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं अब परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें कुल 7973 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

पढ़ें-केंद्रीय चयन परिषद ने जारी किया सिपाही का रिजल्ट, लिखित परीक्षा में 1825 उम्मीदवार पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details