बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: मौसी के यहां रहकर ITI की तैयारी कर रहा था युवक, संदिग्ध परिस्थिति में मिली लाश - बक्सर में मिली युवक की लाश

बक्सर में एक युवक पिछले तीन साल से अपनी मौसी के यहां रहकर आईटीआई की तैयारी कर रहा था, लेकिन बुधवार को अचानक परिजनों को बताया गया कि उसकी मौत हो गई है. मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है.

youth Body found in suspicious condition in Buxar
youth Body found in suspicious condition in Buxar

By

Published : May 31, 2023, 4:12 PM IST

बक्सर:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा गड़ही के समीप बूंदरिनुमा हाता से एक 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया है. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोरोना काल से ही युवक अपने मौसा मौसी के साथ रहकर आईटीआई की तैयारी करता था. युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है.

पढ़ें-Gopalganj News: गोपालगंज में मिला महाराष्ट्र के युवक का शव, छह माह पहले हुई थी शादी

युवक का मौत बनी पहली: घटना के संदर्भ मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह पंचायत के एक डढ़वा गांव निवासी अरुण कुमार सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार, चौसा में अपने मौसा मनु सिंह के घर रहकर कोरोना काल से ही आईटीआई की तैयारी कर रहा था. बुधवार को उसका शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा चंदन कुमार सिंह ने बताया कि, मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है.

"जब घटना की जानकारी मिली तो बक्सर से चौसा पहुंचा. कुछ लोग उसे टेम्पू पर लाद रहे थे. कोई अस्पताल लेकर नहीं गया जबकि अस्पताल लेकर जाना चाहिए था. शादी नहीं हुआ था. पढ़ाई के साथ ही मौसी और मौसा की काम में मदद करता था. हमलोगों को किसी पर शक नहीं है."-चन्दन कुमार, मृतक के चाचा

"संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई है. सभी लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं."- रिंकू यादव, जिला परिषद सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details