बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला 'लंठा बाबा' गिरफ्तार, वाराणसी से SIT ने दबोचा - Bhojpuri lyricist Akhilesh Kashyap threatened

खेसारी के राइटर अखिलेश कश्यप को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक बक्सर का रहने वाला है और एसआईटी की टीम ने उसे वाराणसी से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bhojpuri lyricist Akhilesh Kashyap threatened
Bhojpuri lyricist Akhilesh Kashyap threatened

By

Published : May 28, 2022, 7:18 PM IST

बक्सर:सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक और भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) के राइटर अखिलेश कश्यप (Khesari writer akhilesh kashyap) को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में एक युवक को बक्सर पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुक्रवालिया का रहनेवाला है. बताया जा रहा है कि युवक फेसबुक पर हाथ में पिस्तौल चमकाते हुए भोजपुरी कलाकार के राइटर अखिलेश कश्यप तथा अन्य सहयोगियों को लगातार धमकी दे रहा था.

पढ़ें-EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'


वाराणसी से खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला गिरफ्तार: इस इस मामले में आईपी एड्रेस के आधार पर इटाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी देते हुए बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने कहा कि भोजपुरी अभिनेता के गीतकार अखिलेश कश्यप (Bhojpuri lyricist Akhilesh Kashyap threatened) के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर इटाढ़ी थाने में सुक्रवालिया गांव निवासी मन्नू उपाध्याय उर्फ 'लंठा बाबा' पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी समय से अभियुक्त की तलाश की जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि कि वह वाराणसी में छिपा हुआ है. जिसके बाद एसआईटी का गठन कर उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि धमकी देने के पीछे का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है.

"कुछ दिन पहले भोजपुरी गीतकार अखिलेश कश्यप के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. हमें भी वीडियो मिला था. इटाढ़ी थाना में अखिलेश कश्यप ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हमारी एसआईटी की टीम ने आरोपी को कल वाराणसी से गिरफ्तार किया है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है उसे जेल भेज दिया गया है."- नीरज कुमार सिंह, बक्सर एसपी

पढ़ें- भोजपुर में खेसारी और शिल्पी के कार्यक्रम में मंच टूटा, कई घायल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details