बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पब्जी गेम खेलने के दौरान युवक का बिगड़ा मानसिक संतुलन, परिजनों पर किया हमला - PUBG game

उतर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला युवक श्रवण कुमार नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. इसी बीच सुबह अचानक रिश्तेदारों से मारपीट करते हुए अपना सर दीवार पर पटकने लगा. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से पब्जी गेम खेल रहा था.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Mar 12, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 10:35 AM IST

बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ मोहल्ले में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां, रह रहे एक युवक ने ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए अपना मानसिक संतुलन खो दिया. खेल के दौरान युवक असमान्य हरकतें करने लगा. वहीं, परिजनों ने समझाने की कोशिश की तो युवक हमलावर हो गया. परिजनों से मारपीट करते हुए युवक खुद को भी नुकसान पहुंचाने लगा. उसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों जैसे-तैसे ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां, उसका इलाज किया जा रहा है.

युवक के हाथ पैर बांधकर लाया गया अस्पताल

क्या कहते हैं परिजन?
मिली जानकारी के अनुसार उतर प्रदेश के कुशीनगर का रहने वाला युवक श्रवण कुमार नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ स्थित अपने रिश्तेदार के यहांं आया हुआ था. इसी बीच सुबह अचानक रिश्तेदारों से मारपीट करते हुए अपना सर दीवार पर पटकने लगा. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से पब्जी गेम खेल रहा था. अचानक उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया. जिसके बाद आनन-फानन में हम लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'आभासी दुनिया चला जा रहा है युवक'
युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. मोहम्मद ताहिर हुसैन बताया कि इस वक्त युवक के दिलो दिमाग पर ऑनलाइन गेम घर कर गया है. युवक खुद को उसी आभासी दुनिया में पा रहा है. हालांकि, धीरे-धीरे उसे सामान्य अवस्था में पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि पब्जी गेम काफी लोकप्रिय है, इस खेल के कारण युवा पीढ़ी का भविष्य खत्म हो रहा है. यह गेम युवाओं के मस्तिष्क पर ऐसा छा जाता है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते है.

Last Updated : Mar 12, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details