बक्सरः जिले में आपराधिक घटनाएं बढती जा रही है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास का है. यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज को लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस रेफर कर दिया.
बक्सरः दो छात्र गुटों में भिड़ंत, गोली लगने से एक युवक की स्थिति गंभीर
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा निवासी अविनाश कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक के पेट में गोली मार दी. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस को खुली चुनौती दे रहे अपराधी
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि घटना दो गुटों की आपसी रंजिश का परिणाम है. कॉलेज में पढ़ने वाले दो गुटों में पहले भी विवाद हुआ था जिसके बाद युवक को गोली मारी गई. एसपी ने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और नगर थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने के निर्देश दे दिए गए हैं. गोलीबारी की यग घटना नगर थाना क्षेत्र से महज दो सौ मीटर की दूरी पर घटी. अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.