बक्सरःजिले के सिमरी थाना क्षेत्र के चकनी गांव में एक युवक की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक युवक मवेशियों को चराने खेत की तरफ गया था. इसी दौरान पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. तैरना नहीं जानने के कारण युवक की पानी में डूब कर मौत हो गई.
बक्सरः मवेशी चराने गए युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत - सदर अस्पताल बक्सर
युवक मवेशी चराने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिर गया. तैरने नहीं जानने के कारण उसकी मौत हो गई.
मृतक के भाई ने बताया कि इस घटना के बारे में काफी समय बाद जानकारी मिली. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया. ग्रामीणों ने युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि युवक के घर वापस नहीं आने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां, युवका का शव बरामद किया गया. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.