बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Municipal Election: 23 की उम्र में साहिना पार्षद तो विकास बन गया उप मुख्य पार्षद बने - Etv Bharat Bihar

बिहार के बस्कर में नगर निकाय चुनाव में इस बार युवाओं ने बाजी मारी. 23 साल की साहिना ने पार्षद तो 23 साल का विकास ठाकुर ने उप मुख्य पार्षद पद पर अपना कब्जा किया है. दोनों की जीत से समर्थकों में काफी उत्साह है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 9:23 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in buxar) का मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. मतगणना के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र देने का काम किया जा रहा है. जीत की घोषणा के साथ ही मतगणना स्थल पर फूल माला और प्रत्याशियों को गोद मे उठा झूमते समर्थक देखे जा रहे हैं. इस बार का चुनाव एक कम उम्र की बेटी का चुनावी मैदान में कूदना और जीत हासिल करना चर्चा का विषय बना हुआ है. डुमरांव नगर परिषद के वार्ड 24 की वार्ड पार्षद के रूप में चुनी गई है. सभी प्रत्यासियों में सबसे कम उम्र के युवक को डुमरांव की जनता ने उपमुख्य पार्षद के लिए चुना है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: पटना की मेयर सीता साहू की बहू ने वार्ड चुनाव में मारी बाजी, बनी वार्ड 58 की पार्षद


बेटी के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं साहिनाः अभी तक देखा गया है कि पंचायती चुनाव हो या नगर निकाय का चुनाव, पुरुष सीट होने पर पति, पिता या भाई और महिला सीट होने पर मां या पत्नी को चुनाव लड़वाया जाता है. लेकिन इस बार डुमरांव नगर परिषद में एक अच्छी पहल भी देखने को मिली है. वार्ड पार्षद के पद के लिए पहली बार साहिना परवीन ने चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत भी हासिल की है. साहिना बिहार की बेटी के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं है.

वार्ड पार्षद बनीं साहिनाः डुमरांव नगर परिषद के वार्ड 24 की प्रत्यासी साहिना परवीन महज 23 साल की है, जिन्होंने नगर निकाय के इस चुनाव में वार्ड पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया. जिन्हें कुल 569 मत मिले हैं. प्रतिद्वंदी उषा देवी को कुल 470 मत मीले हैं. यह बक्सर जिले की दूसरीं बेटी है जो कम उम्र में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसके पहले चौसा नगर पंचायत की वार्ड 14 की अंजू कुमारी 21 वर्ष ने भी वार्ड पार्षद पद का चुनाव जीत हासिल की है.

विकास बना उप मुख्य पार्षदः डुमराव नगर परिषद के चुनाव में एक 23 साल का युवक भी उपमुख्य पार्षद बना है. डुमरांव निवासी विकास ठाकुर 985 मतों से विजयी घोषित किये गए है. जिन्हें कुल 5477 मत प्राप्त हुआ है. वही इनके प्रतिद्वंदी मोहम्मद फिरोज को कुल 4492 मत प्राप्त हुआ है. उप मुख्य पार्षद बने विकास ठाकुर स्वयं शक्ति संगठन के सक्रिय सदस्य थे, जिनके समाजिक कार्यों से प्रभावित जनता ने अपना भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details