बक्सरः जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मजदूर की पत्नी से था अवैध संबंध
मूल रूप से मोहनिया का रहने वाला मृतक शौकत साह औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था और मजदूरी कर घर चलाता था. बताया जा रहा है कि वहां आस-पास के कुछ लोगों का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. जिसे लेकर आए दिन उसकी कुछ लोगों से लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.