बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में मजदूर की गला रेतकर हत्या, 6 गिरफ्तार - buxar news

एसएसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार 6 आरोपियों में से 5 ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार ली है.

बक्सर

By

Published : Nov 25, 2019, 1:32 PM IST

बक्सरः जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बीती रात एक मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मजदूर की पत्नी से था अवैध संबंध
मूल रूप से मोहनिया का रहने वाला मृतक शौकत साह औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरिमपुर में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था और मजदूरी कर घर चलाता था. बताया जा रहा है कि वहां आस-पास के कुछ लोगों का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था. जिसे लेकर आए दिन उसकी कुछ लोगों से लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.

एसएसपी का बयान

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: पुल के नीचे गिरी एम्बुलेंस, चालक की हुई मौत

'5 ने कबूला जुल्म'
बीती रात बदमाशों ने शौकत साह के घर के पास ही धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार 6 आरोपियों में से 5 ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार ली है. उधर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details