बक्सर: सोमवार के दिन बिहार विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारके द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद बक्सर में महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की दर्जनों महिलाओं ने शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से लेकर शहर के वीर कुंवर सिंह चौक तक पैदल मार्च कर नीतीश कुमार के पुतले की पहले पिटाई की, उसके बाद आग के हवाले कर दिया.
नीतीश पर लगाया शराब और गांजा सेवन का आरोप: इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने नीतीश कुमार पर शराब और गांजा का सेवन करके इस तरह का बयान देने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने कहा कि एक मुख्यमंत्री का पद संवैधानिक होता है. इतने बड़े पद पर बैठे इस 'पागल कुमार' के बयान से महिलाओं की इज्जत और मर्यादा तार-तार हुई है.
नीतीश से की इस्तीफे की मांग:महिलाओं ने कहा कि या तो नीतीश कुमार खुद इस्तीफा दे दें या फिर राज्यपाल के अनुशंसा पर राष्ट्रपति उन्हें बर्खास्त करें, तभी महिलाओं का आक्रोश शांत होगा. महिलाओं ने सीएम नीतीश को साफ और सपष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नीतीश जी इस्तीफा नहीं देते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी कुर्सी को बिहार की महिलाएं उखाड़ फेंकने का काम करेंगी.