बक्सर:जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बीच आइसोलेशन सेंटर में भर्ती इलाजरत महिलाओं ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पर तैनात कोरोना योद्धाओं को इलाजरत बहनों ने राखी बांधकर एक दूसरे को बधाई दी. कोरोना संक्रमित बहनों का यह प्रेम देखकर डॉक्टर भी भावुक हो उठे और उनके जीवन की रक्षा का शपथ लिया.
बक्सर: आइसोलेशन सेंटर पर बहनों ने कोरोना योद्धाओं को बांधी राखी
जिले के कोविड-19 हॉस्पिटल और आइसोलेशन सेंटर में भर्ती महिलाओं ने कोरोना योद्धाओं की कलाई पर राखी बांधी और एक दूसरे को बधाई दी.
डीएम के निर्देश का कोरोना योद्धाओं ने किया पालन
बता दें कि 2 दिन पूर्व जिलाधिकारी अमन समीर ने डुमराव कोविड-19 हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान वहां तैनात डॉक्टरों को कई निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि आइसोलेशन सेंटर और हॉस्पिटल में इलाजरत संक्रमित मरीजों के साथ घरेलू व्यवहार किया जाए. ताकि उनका हौसला बुलन्द रहे और वह कोरोना को मात दे सके. केवल दावा देने से कुछ नही होगा.
कोरोना संक्रमितों के लिए है बेहतर व्यवस्था
बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है. जिले के डुमरांव अनुमंडल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज के लिए सेंट्रलाइज व्यवस्था की गयी है. ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना ना पड़े, या इलाज का अभाव में रेफर ना करना पड़े.