बक्सर:यहां के राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें...अध्याय तीन : हर प्लॉट के अंदर होते हैं 45 देवता, जानिए वास्तु चक्र के इन देवताओं के बारे में
तालाब में मिला युवती का शव
इस मामले को लेकर बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पहले मामला अज्ञात था, बाद में मृतका के परिजनों द्वारा लिखित में बताया गया कि युवती शौच के लिए गई थी, इसी क्रम में तालाब में गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
तालाब में मिला युवती का शव ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी
जांच में जुटी पुलिस
एसपी ने आगे कहा कि पुलिस परिजन की बात सहित अन्य कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. इसके लिए हमें गाइडलाइंस भी मिली हुई है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.