बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म, नगर एवं रेल थाना के बीच सीमा विवाद में FIR नहीं - बक्सर सीमा विवाद के कारण रेप की प्राथमिकी नहीं

बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.नगर थाना क्षेत्र एवं रेल थाना के बीच सीमा विवाद के कारण मामले में देर शाम तक एफआईआर नहीं हुई थी.(Woman raped at Buxar railway station)

महिला के साथ दुष्कर्म
महिला के साथ दुष्कर्म

By

Published : Sep 26, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 7:46 AM IST

बक्सर:बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ कथित रूप सेदुष्कर्मका मामला सामने आया है (Woman raped at Buxar railway station). महिला को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल प्रशासन के सूचना के बाद भी पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र एवं रेल थाना के बीच सीमा विवाद के कारण मामले में देर शाम तक एफआईआर नहीं हुई थी. दर्द से छटपटा रही महिला का बयान दर्ज करने पुलिस नहीं पहुंची. अस्पताल प्रशासन ने दुष्कर्म की पुष्टि के लिए महिला की मेडिकल जांच की. 27 सितम्बर को रिपाेर्ट आएगी. स्वस्थ्यकर्मियो के समक्ष महिला ने बताया रेलवे स्टेशन पर उसकी अस्मत लूटी गई है. महिला शादीशुदा है.

ये भी पढ़ें: बलात्कार के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए जिंदा छात्रा को कुल्हाड़ी से काटा

बक्सर रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म:अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला ने खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात कही तो पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पीड़ित का बयान दर्ज करने कोई पुलिसकर्मी नहीं आया. इंसानियत के नाते दर्द से छटपटा रही महिला की मेडिकल जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट डाक्टरों को 27 सितम्बर को मिलेगी. फिलहाल महिला सदर अस्पताल में भर्ती है.

"औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को बक्सर रेलवे स्टेशन के पास के रहने वाले कुछ लोगों ने भर्ती कराकर छोड़ दिया. महिला को देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. अस्पताल की महिलाकर्मियों ने जब बात की तो महिला ने खुद के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है. सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई है. महिला का मेडिकल कराया गया है. कल रिपोर्ट प्राप्त होगी"-दुष्यंत सिंह, अस्पताल प्रबंधक

रेल थाना ने नहीं उठाया फोन: इस घटना को लेकर जब रेल थाना के सरकारी नम्बर पर फोन किया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया. वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो जानकारी होने के बाद भी रेल पुलिस मामले की लीपापोती करने में लगी हुई है. चिंता की बात है कि हाल के दिनों में बक्सर रेलवे स्टेशन असामाजिक तत्वों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. जब रेलवे के बड़े अधिकारी के आने की सूचना मिलती है तो पोर्टिको से लेकर प्लेटफॉर्म तक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए जाते हैं लेकिन अधिकारियों के जाते ही स्टेशन मयखाना बन जाता है. इस रेलवे स्टेशन पर दुष्कर्म की शिकार मानसिक विक्षिप्त महिला ने 4 दिन पहले ही विश्वामित्र हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में महिला से गैंगरेप: वीडियो बनाकर पति को भेजा, SP के पास पहुंची पीड़िता

Last Updated : Sep 27, 2022, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details