बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: चाकू से गोदकर महिला की हत्या, खेत में मिला शव - महिला की हत्या

बक्सर में चाकू से गोदकर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला के बेटे ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

buxar
महिला की हत्या

By

Published : Sep 30, 2020, 6:51 PM IST

बक्सर: कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के छोटका ढाकाइच में एक महिला की हत्या कर उसका शव धान के खेत में फेंक दिया गया. इस मामले में बड़का ढाकाइच के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घास काटने गई थी महिला
घटना के संदर्भ में छोटका ढकाइच रहने वाले प्रकाश कुमार, पिता-झुनझुन कमकर नामक युवक ने बताया है कि उसकी मां बबीता देवी (41वर्ष) मंगलवार की शाम मवेशियों के लिए घास काटने के लिए बधार की तरफ गई थी. लेकिन फिर वापस नहीं लौटी. पूरी रात खोजबीन जारी रही. लेकिन, कुछ अता-पता नहीं चला.

चाकू के वार का निशान
इसी बीच बुधवार की सुबह यह सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग-84 से ढकाइच आने वाले मार्ग पर तकरीबन एक किलोमीटर अंदर धान के खेत में एक महिला का शव मिला है. जैसे ही यह जानकारी मिली सभी तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि बबीता देवी का शव खेत में है. उसके शरीर पर कई जगह चाकू के वार का निशान है.

जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक मृत महिला के पुत्र प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया है कि बड़का ढकाइच के रहने वाले चार लोगों ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details