बक्सर: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धनाथ घाट पर एक महिला की शव बरामद हुआ है. शव पर कोई वस्त्र नहीं था. इस मामले की खबर देखते ही देखते इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
बक्सर के सिद्धनाथ घाट से अज्ञात महिला का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - woman dead body recovered from ganga river
क्षेत्र में शव के बरामद होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूबह गंगा स्नान के दौरान उन्होंने महिला के शव को तैरता देखा. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
क्षेत्र में शव के बरामद होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूबह गंगा स्नान के दौरान उन्होंने महिला के शव को तैरता देखा. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. स्थनीयों का कहना है कि महिला की उम्र लगभग 40 के आसपास है. शव को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने हत्या कर शव को यहां पर फेंक दिया.
छानबीन में जुटी पुलिस
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर मामले स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.