बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: क्यों आज रूठ गई है लोकगीतों की रानी 'कजरी' - भरत शर्मा व्यास

जब काले-कजरारे बादल घिरे हो, बरखा की भीनी-भीनी फुहार पड़ रही हो, पेड़ों पर झूले पड़े हों, मन उमंग से मदमस्‍त हो. ऐसी हरियाली में कजरी संर्पूण वातावरण को रोमांचित कर देती है.

विलुप्त होती लोकगीत कजरी

By

Published : Jul 27, 2019, 10:40 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 11:11 PM IST

पटना: सावन का महीना आते ही हर तरफ हरियाली छा जाती है. इस खास मौसम में लोकगीतों का विशेष महत्व है. जिसमें कजरी सबसे ज्यादा मशहूर है. खेतों में धान रोपनी कर रही महिलाएं हो या पेड़ों की डालियों पर झूला झूल रही युवती. बारिश के साथ ही कजरी सुनाई देने लगती थी. लेकिन, बदलते समय में कजरी लोकगीत खत्म होती दिख रही है.

कजरी गीत गाते भोजपुरी गायक
नागपंचमी, रक्षाबंधन के त्यौहार में महिलाएं खासकर लड़कियां कजरी गुनगुनाने लगती हैं. बिहार के बक्सर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और अवध की कजरी आज देश के कोने-कोने में पहुंच गई है. हालांकि, अब गांवों में भी पहले की तरह कजरी नहीं मनाई जाती है. सावन में तीज पर्व तो कजरी के बिना अधूरी कहलाती थी. लेकिन, अब कजरी गाने और लिखने वालों की संख्या मुश्किल से बची है. कजरी का नाम भी कई लोग नहीं जानते हैं.

'कजरी भाइयों में मतभेद नहीं आने देती है'
कहते है कि कजरी सामूहिक परिवार का संदेश और संस्कार का गीत है. हर शब्द और अंतरे का मतलब होता है. इसमें पत्नी की विरह, प्रेम और नोंकझोंक है. अगर लोग कजरी को जीवन में आत्मसात कर लें, तो घर के झगड़े खत्म हो जाएंगे. वर्तमान में विवाह होते ही भाई अलग रहने लगते हैं, जबकि एक कजरी में इसका वर्णन है, जब भौजाई कहती है कि देवर बिन अंगना सून लागे राजा. इसका मतलब है कि कजरी भाइयों में मतभेद नहीं आने देती है.

कजरी : चला चली धान रोपे सजना
भारतेन्दु हरिश्चंद्र ने ब्रज और भोजपुरी के अलावा संस्कृत में भी कजरी रचना की है. कजरी की बात हो और सुप्रसिद्ध गायिका गिरजा देवी जी का स्मरण न किया जाए ऐसा संभव नहीं. 'भारतरत्न' सम्मान से अलंकृत उस्ताद बिस्मिल्ला खान की शहनाई पर तो कजरी और भी मीठी हो जाती थी. कजरी गाने के लिए मालिनी अवस्थी, शारदा सिंहा का नाम लिया जाता है. इतना ही नहीं कजरी का जिक्र आते ही स्मरण आते हैं भोजपुर के अमर गायक भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिसिर.

धान रोपते समय कजरी गीत गाती महिलाएं

कजरी को बचाने का प्रयास
भोजपुरी जगत के कलाकारों ने भी कजरी को एक पहचान दी है. विलुप्त होती कजरी को बचाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है. इस लोकगीत को लेकर बक्सर में रविवार को कजरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायकों को भी सम्मिलित किया जाएगा. इनमें भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास प्रमुख होंगे.

Last Updated : Jul 27, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details