बक्सर: केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. कुल 3 चरणों में मतदान कराने की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कि गयी है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्र से लेकर मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं, लेकिन मतगणना केंद्र परिसर में जलजमाव और कीचड़ से आसपास के मोहल्ले में रहने वाले लोगों को सालों भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
चुनाव के समय में प्रशासन करता है अस्थायी व्यवस्था
जब भी चुनाव आता है जिला प्रशासन के अधिकारी अस्थाई व्यवस्था कर समस्याओं का निदान कर देते हैं, लेकिन उसके बाद सालों भर आसपास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाजार समिति के प्रांगण में बने मतगणना केंद्र परिसर तालाब में तब्दील रहता है, जहां आज भी बच्चे मछली पकड़ते नजर आते है. आसपास के लोगों ने बताया कि इस जलजमाव के कारण, कई तरह की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है.
क्या कहते है लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार समिति के विकास के लिए 8 करोड़ 50 लाख की राशि सरकार के द्वारा जारी कि गयी थी, लेकिन उसके बाद भी कोई काम नही हुआ. पैसा कहा गया यह किसी को पता नही. लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान अस्थायी व्यवस्था करने के लिए जितनी राशि खर्च होती है, उतनी राशि में इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है, लेकिन उसके बाद भी इस पर किसी का ध्यान नही है, जिसके कारण इस इलाके में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.
क्या कहते है अधिकारी
वहीं, मतगणना केंद्र परिसर से जल निकासी करने पहुंचे नगर प्रबंधक असगर अली ने बताया कि शहर के अन्य इलाकों की अपेक्षा में यह इलाका काफी नीचे है, जिस कारण यहां हर साल पानी जमा हो जाता है. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र को जल जमाव से निजात दिलाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिये कार्य किया जा रहा है.चुनाव की तैयारियों में जुटे अधिकारी
पहले चरण के चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को डाले जाएंगे मतदान
गौरतलब है कि पहले चरण के चुनाव में 1 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक नॉमिनेशन होना है, जबकि, 9 अक्टूबर को स्क्रूटनी, 12 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. वहीं, 28 अक्टूबर को मतदान और 10 नवंबर को मतगणना होगी, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी युद्धस्तर पर तैयारी में लगे हुए है.