बक्सरः जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले के सभी जल स्त्रोतों को 31 दिसम्बर तक अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. सभी आहर, पोखर, तालाबों की सूची विभाग तैयार करने में जुट गया है. पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली मिशन शुरू किया है. उसे जमीन पर उतारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने ऑफिसियल वर्क शुरू कर दिया है.
जल जीवन हरियाली योजना
जल जीवन हरियाली योजना की स्थिति की जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना को जमीन पर उतारने के लिए विभाग जिले के सभी आहर, पोखर, तालाब, नहर, की सूची तैयार कर रहा है. उसके बाद विभाग की ओर से 31 दिसम्बर तक सभी जल स्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. 1 एकड़ से छोटा जो तालाब और पोखर होगा उसका काम मनरेगा के तहत कराया जाएगा. लेकिन 1 एकड़ से बड़ा जो तालाब, पोखर या आहार होगा, उसका जीर्णोद्वार लघु जल संसाधन विभाग की ओर से कराया जाएगा.