बक्सर: न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा बदमाश फरार हाे गया (miscreant ran away from buxar police custody). मिली जानकारी के अनुसार सिमरी पुलिस ने एक वारंटी काे गिरफ्तार किया था. उसे काेर्ट में पेश करने के लिए ऑटाे रिक्शा में बैठाकर बक्सर ले जाया जा रहा था. रास्ते में हाथ से हथकड़ी सरकाकर फरार हाे गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना की पुष्टि करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक डुमरांव ने बताया कि फरार हुए अभियुक्त मारपीट के मामले में वारंटी था.
इसे भी पढ़ेंःबक्सर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 3 लाख की लूट, SP कार्यालय के पास की वारदात
कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ले जाने के क्रम में हथकड़ी खिसका कर फरार हो गया (Warranty absconding from custody of Simri police). एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक डुमरांव श्रीराज ने कहा कि फरार आरोपी पर पत्नी से मारपीट के आरोप में मामला दर्ज था. अभियुक्त सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव निवासी राजेश यादव बताया जा रहा है. जिसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. लेकिन वह थानाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है.
एएसपी ने कहा कि आरोपी ज्यादा समय तक फरार नहीं रह सकता. चारों तरफ पुलिस उसे ढूंढ रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. दिन दहाड़े पुलिस हिरासत से मारपीट के आराेपी के भाग जाने के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. कुछ लाेग इसमें पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जता रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही कि कैसे बदमाश पुलिस की हिरासत से भाग निकला.