बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: इटाढ़ी प्रखंड के 28 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए वोटिंग जारी, लोगों में खासा उत्साह - सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था

पैक्स चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

buxar
पैक्स चुनाव के लिए मतदान

By

Published : Dec 9, 2019, 11:50 AM IST

बक्सर: जिले के इटाढ़ी एवं बक्सर प्रखंड के 28 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया चल रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. सब कतारबद्ध होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं.

मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

जानकारी देते मजिस्ट्रेट

ये भी पढ़ें-झारखंड: CRPF जवान ने कमांडर को गोली मारी, फिर खुद भी आत्महत्या की

सुरक्षा बलों की तैनाती
बता दें कि शाम 3 बजे तक मतदान होगा. शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 14 सेक्टर एवं 4 जोन बनाया गया है. बक्सर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 9 पर बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिला सुरक्षा कर्मियों के अलावे दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details