बक्सर: जिले के इटाढ़ी एवं बक्सर प्रखंड के 28 पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह सात बजे से ही मतदान की प्रक्रिया चल रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. सब कतारबद्ध होकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं.
मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.