बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी, अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे लोग - चार चरणों में होगा पैक्स चुनाव

बक्सर जिले में पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चार चरणों में मतदान होना है.

buxar
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी

By

Published : Dec 9, 2019, 11:50 AM IST

बक्सर: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है, बक्सर एवं इटाढ़ी प्रखंड के 28 पंचायत में मतदान हो रहा है. इसके अलावा खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, और लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और ये शाम 3 बजे तक चलेगा.

बता दें कि बक्सर जिला में पैक्स चुनाव चार चरणों में होना है. प्रथम चरण के लिए आज 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 11 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 13 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 15 दिसंबर को वोट डाला जाएगा. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

जानकारी देते मतदाता

ये भी पढ़ें-निर्भया के आरोपियों को फांसी देने के लिए बक्सर में बनने लगी है रस्सी

पैक्स चुनाव को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी
चुनाव को लेकर जिले के सभी बूथों पर शांति का माहौल है. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जैसे-जैसे दिन ढल रहा है मतदाताओं की भीड़ बढ़ रही है. लोग अपेन मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. हालांकि चुनाव को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी है. लोगों का कहना था कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में भेदभाव किया गया है जिसकी शिकायत अधिकारियों से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई .

ABOUT THE AUTHOR

...view details