बक्सर: पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है, बक्सर एवं इटाढ़ी प्रखंड के 28 पंचायत में मतदान हो रहा है. इसके अलावा खगड़िया, परबत्ता, बेलदौर, दानापुर, फुलवारीशरीफ, और लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और ये शाम 3 बजे तक चलेगा.
बता दें कि बक्सर जिला में पैक्स चुनाव चार चरणों में होना है. प्रथम चरण के लिए आज 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 11 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 13 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 15 दिसंबर को वोट डाला जाएगा. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.