बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के लिए चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच मतदाताओ में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. 1 बजे तक चारों विधानसभा में अब तक 30 फीसदी मतदान हुआ है.
इस देखते हुए बीजेपी उम्मीदवार परशुराम चतुर्वेदी ने मतदान करने के बाद जीता दावा किया है. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. जिला की चारों विधानसभा क्षेत्र में 1,844 मतदान केंद्रों पर पहला चरण का मतदान जारी है. बक्सर जिले से 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
जीत का दावाबक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं. 1,844 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 64 हजार 582 मतदाताओं का किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. जैसे-जैसे दिन ढल रहे हैं उम्मीदवारों की बेचैनी भी बढ़ रहा है.
क्या कहते हैं एनडीए उम्मीदवार
बक्सर से एनडीए प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी मतदान करने के बाद कहा कि एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. जिस दिन चुनाव का परिणाम घोषित होगा. महागठबंधन के नेताओं को सलाइन चढ़ाना पड़ेगा. बिहार की जनता किसी भी कीमत पर अब जंगलराज वापस नहीं आने देगी.
गौरतलब है कि चारों विधानसभा क्षेत्र में से कहीं से भी इस बार ईवीएम में खराबी की सूचना प्राप्त नहीं हुआ है. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह, निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में बैठकर खुद पूरी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं.