बक्सरः 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर स्वीप कोर कमेटी का गठन हुआ. इसके तहत कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.
मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
जिला निर्वाचन विभाग 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है. इस कड़ी में जिले के जिस मतदान केंद्र पर मतदान का प्रतिशत कम है, वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है. यह कमिटी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि जहां पुरुष और महिला के मतदान प्रतिशत में ज्यादा का अंतर होगा या मतदान केंद्र पर मतदान का प्रतिशत कम होगा, वहां के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है, यह कमेटी लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगी. ताकि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिला में शत-प्रतिशत मतदान हो