बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Viral Video: खंभे को टक्कर मारकर हवा में उछाला, लोग पूछ रहे कौन सी कार है भाई ? - बक्सर में कार ने मारी बिजली के खंभे में टक्कर

आज कल युवाओं को स्टंट का बड़ा शोक है. आपने एक से बढ़कर एक स्टंट देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टंट के बारे में बताएंगे, जिसे देखकर आप 'वाह' कहे बिना रहेंगे. बिहार के बक्सर से वायरल हो रहा ये वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है.

खंभे को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया
खंभे को टक्कर मारकर हवा में उड़ाया

By

Published : Jun 24, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 2:46 PM IST

बक्सर वायरल वीडियो

बक्सरः फिल्मी स्टाइल में एक कार चालक ने बिजली के खंभे में ऐसी जोरदार टक्करमारी कि बिजली का पोल जमीन से उखड़ कर हवा में झूलने लगा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल से बिजली की चिंगारियां तक निकलने लगीं. लेकिन इस दौरान कार बड़े आराम से खंभे को तोड़ती हुई आगे निकल गई, ना कार का शीशा टूटा और ना हेड लाइट.

ये भी पढे़ंःफोटो शूट कर रहे युवक से लूट, हथियार के बल पर मोबाइल और कैमरा छीनने का वीडियो वायरल

टक्कर के बाद गाड़ी में खरोंच तक नहींः इस स्टंट का वीडियो शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगा. सीसीटीवी में कैद इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा 'ड्रिंक ड्राइव' तो कोई 'स्टंट बाज', कोई 'जबरदस्त' लिखकर कर कॉमेंट कर रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है, उसे हैरानी इस बात की है कि आखिर गाड़ी को खरोंच तक कैसे नहीं आई. लोग ये भी पूछ रहे हैं कि किस कंपनी की गाड़ी है भाई.

आराम से निकल गया कार चालक: दरअसल ये वीडियो बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला का है, जंहा एक तेज रफ्तार कार चालक सिंडिकेट की तरफ से हाई स्पीड में आता है, सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे में जोरदार टक्कर मारता है और बिजली का खम्भा गेंद की तरह उछल जाता है. उसके बाद उसी स्पीड से कार चालक कार लेकर निकल जाता है और वहां पहले से खड़ा लोग डर से घर में घुस जाते हैं और बिजली के पोल से निकली चिंगारियां सड़क पर फैल जाती हैं.

पुलिस को नहीं है वायरल वीडियो की खबरः इस वायरल वीडियो को देखकर पहले तो लोगों को लगा कि यह किसी फिल्म की तस्वीर है, लेकिन सोशल मीडिया पर उसी से जुड़ा जब दूसरा वीडियो डाला गया तो मामला नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला का निकला. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज को लेकर जब नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार से पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि इस तरह की ना तो किसी ने कंप्लेंट की है और ना ही वह सीसीटीवी का फुटेज पुलिस को किसी ने दिया है.

"मीडिया से ही मामले कि जानकारी मिल रही है. जैसे ही वो वीडियो पुलिस को मिलता है, उस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज से उस कार चालक के बारे में जानकारी ली जाएगी और उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी"-दिनेश मालाकार, नगर थाना प्रभारी

Last Updated : Jun 24, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details