बक्सरः जिले में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आम लोगों के साथ राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसे देखते हुए जिले में 12 जुलाई से 17 तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. लेकिन स्थानीय दुकानदार और वाहन चालक लगतार सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई
समाहरणालय परिसर, पुलिस कप्तान का आवास और डीएसपी कार्यालय में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क पर उतर कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.
500 लोगों से वसूला गया जुर्माना
अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए कई मेडिकल दुकानों को सील कर दिया. साथ ही मास्क नहीं पहनने वाले 500 लोगों पर जुर्माना और कई वाहनों को जब्त कर लिया गया. एसडीएम के के उपाध्याय ने बताया कि लगतार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. उसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं.
कार्रवाई करने निकली पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील
एसडीएम ने बताया कि लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने वालो पर कारवाई की गई है. उम्मीद है कि लोग समझदारी से नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि मास्क लगाने, घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की लोगों से लगातार अपील की जा रही है.
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोग
गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र और प्रखंड मुख्यालय में प्रशासन की लाख चौकसी के बाद भी लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.