बिहार

bihar

बक्सरः नालियों पर लोगों ने किया अतिक्रमण, सड़कों पर हुआ जल जमाव

By

Published : Jun 24, 2020, 5:17 PM IST

नालियों पर अतिक्रमण के कारण सड़कों पर कमर भर पानी भर जाने से लोग परेशान है. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. जिसके बाद हरकत में आये प्रशासनिक अधिकारियों ने जल निकासी का इंतजाम किया.

patna
patna

बक्सरः मानसून की पहली बारिश में ही शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर जल जमाव के कारण लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कुल्हड़िया गांव के कुछ लोगों की ओर से सरकारी जमीन में मिट्टी भरकर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण मानसून की पहली बारिश में ही सड़कों पर कमर भर पानी जमा हो गया.

वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के समझाने के बाद भी जब लोगों ने पानी निकलने का जगह नहीं दिया, तो ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से कर दी. जिसके बाद हरकत में आये प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर पानी निकलने का इंतजाम किया.

क्या कहते हैं मुखिया
इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया अनिल यादव ने बताया कि सड़क किनारे दोनों तरफ सरकारी जमीन में स्थानीय लोगों की ओर से मिट्टी भरकर पानी निकलने के रास्ते को बंद कर दिया गया था. समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन की मापी करा कर पानी निकालने का व्यवस्था किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल्द होगा नाला का निर्माण
नालों पर से अतिक्रमण हटवाने स्थल पर पहुंचे अंचला अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से अतिक्रमण की गई जमीन सरकारी है. उसके बाद भी लोग खाली नहीं कर रहे थे. आसपास के लोगों का जमीन मापी कर उनका निजी जमीन निकाल दिया गया है और दोनों तरफ के जो सरकारी जमीन है. उसमें नाला का निर्माण अतिशीघ्र किया जाएगा. जिससे लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सकेगा.

सरकारी जमीन पर स्थानीय लोगों ने किया कब्जा
गौरतलब है कि अपने घरों के सामने कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने के लिए लोग इतना बेसब्र है कि उनको जल निकासी और अन्य समस्याओं का भी ख्याल नहीं रहता है. यही कारण है कि 5 वर्षों तक चलने वाली सड़कें, जल जमाव के कारण 5 माह में ही टूट कर बिखर जाती है और लोग सरकार पर विकास नहीं करने का आरोप लगाते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details