बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः बारिश के पानी में डूबे दर्जनों गांव, किसानों को सता रही फसल की चिंता - buxar

जिले में जहां कल तक लोग सूखे की मार झेल रहे थे, वहीं आज मुसलाधार बारिश ने लोगों का जिना मुहाल कर दिया है. किसान अपनी फसल को बचाने की चिंता कर रहे हैं.

बारिश का पानी

By

Published : Jul 11, 2019, 1:35 PM IST

बक्सरः जिला में जहां कल तक लोग सूखे की मार झेल रहे थे वहीं, अब मुसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं. देर रात से हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोग इस बारिश को अब आफत की बारिश कह रहे हैं.

गांव में घुसा बारिश का पानी

फसल हो रही बर्बाद
बता दें कि जुलाई 2018 से ही सूखे की मार झेल रहे लोग अब बारिश से परेशान हैं. पिछले 14 घंटे से हो रही मुसलाधार बारिश के पानी में दर्जनों गांव डूब गए हैं. जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुदरत ने बारिश के रूप में ऐसा कहर बरपाया है कि खेतों में लगी सैकड़ों एकड़ की फसल पानी में डूब गई है. ग्रामीण इस बारिश से काफी चिंतित दिखाई दे रहें हैं.

घुटने भर पानी में डूबे लोग

ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
वहीं, इस पानी से अपने फसलों को बचाने में लगे किसानों ने बताया कि कल तक सूखा के कारण हम सब काफी परेशान थे. लेकिन देर रात से हो रही बारिश ने तो कहर ही बरपा दिया है. पूरे गांव को पानी ने घेर रखा है. जिसके कारण गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. जिले के लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर अब भी बारिश नहीं रुकी तो बाढ़ की तबाही फिर झेलनी पड़ेगी.

बारिश के पानी में डूबी झोपड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details