बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने ना सिर्फ कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीका लेने से इनकार कर दिया बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों को भी खदेड़ दिया. मामला बक्सर सदर प्रखंड के बरूणा पंचायत के विशुनपुरा गांव का है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में जितने मिले पॉजिटिव मरीज उससे 3 गुणा ज्यादा हुए ठीक
200 ग्रामीणों को टीका लाने का था लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने ही एक वीडियो के माध्यम से अपने वरीय पदाधिकारियों को इसकी खबर दी है. ग्रामीणों का कहना था कि यहां कोरोना नहीं है. इसलिए उन्हें टीका लेने की कोई जरूरत ही नहीं है. जबकि 200 ग्रामीणों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.
ग्रामीणों ने किया विरोध
पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को टीकाकरण से होने वाले फायदे के बारे में बार-बार बताने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. अंत में ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें- सुपौल: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, मौके से बड़ी संख्या में पत्थर बरामद