बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: छठ घाट जाने के रास्ते को बंद करने पर उग्र हुए ग्रामीण, बक्सर-सासाराम रोड पर की आगजनी

उग्र ग्रामीणों ने बताया कि कई गांव के लोग छठ पूजा करने के लिए हमारे गांव आते हैं. लेकिन छठ घाटों तक जाने वाले रास्ते को किसी ने घेर लिया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ से की. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद लोगों ने शुक्रवार को रोड जामकर प्रदर्शन किया.

रोड जामकर आगजनी

By

Published : Nov 1, 2019, 8:23 PM IST

बक्सर: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में चौसा दुर्गा मंदिर के पास स्थानीय लोगों ने बक्सर-सासाराम रोड जामकर आगजनी की. जाम कर रहे लोगों का कहना है कि छठ मनाने के लिए घाट पर जाने वाले रास्ते को किसी ने रोक दिया है. जबकि इस रास्ते से कई गांवों के हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए छठ घाट पर जाते हैं.

प्रदर्शन करते लोग

उग्र ग्रामीणों ने बताया कि कई गांव के लोग छठ पूजा करने के लिए हमारे गांव आते हैं. लेकिन छठ घाटों तक जाने वाले रास्ते को किसी ने घेर लिया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ से की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी कारण लोगों ने शुक्रवार को रोड जामकर आगजनी की. लोगों ने इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर रास्ता खुलवाने की मांग की है. रोड जाम होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने रोड जामकर किया प्रदर्शन

महापर्व छठ की शुरुआत
बता दें कि गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. आज शुक्रवार को पर्व का दूसरा दिन है. इस दिन व्रती शाम को खीर और पूरी का विशेष प्रसाद तैयार करती हैं. छठ मईया को इसका भोग लगाने के बाद वो प्रसाद ग्रहण करती हैं. इसके बाद से व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक निर्जला उपवास पर रहती हैं. सुबह वाले अर्घ्य के बाद पारण होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details