बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा यानि ‘मोदी की गारंटी पूरी करने वाली गाड़ी’ को लेकर जनता में खासा उत्साह है. ऑन द स्पॉट केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और लाभार्थी को जोड़ा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान नदाव में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंतिम पायदान तक केंद्रीय योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है.
क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा: अश्विनी चौबे ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था. इस संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत के ज्यादा से ज्यादा पंचायत, गांव और नागरिकों तक पहुंचना है. बक्सर के महदह, बोक्सा व जगदीशपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. अश्विनी चौबे ने जनता से संवाद किया. इस यात्रा का समापन 25 जनवरी को होगा.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत का संकल्प 4 अमृत स्तंभों पर टिका है. ये अमृत स्तंभ हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार हैं. केंद्र सरकार का लक्ष्य गरीब कल्याण है. अमृत काल में भारत विकसित बनेगा, यह हम सभी का लक्ष्य है."- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री