बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार के बक्सर आवास पर रेड, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद - etv bharat news

पटना के बाद अब बक्सर में निगरानी विभाग (Vigilance team raid in Buxar) की टीम ने भ्रष्ट धनकुबेर कार्यपालक अभियंता के घर छापेमारी की. जहां विभाग को लाखों रुपये के जेवरात सहित नकदी बरामद हुआ. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पुलिस ने भ्रष्ट इंजीनियर को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम एक के बाद एक उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

बक्सर में घूसखोर इंजीनियर
बक्सर में घूसखोर इंजीनियर

By

Published : Dec 3, 2022, 10:44 AM IST

बक्सर: बिहार के घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार (Engineer taking bribe in Patna) के पटना स्थित आवास पर छापेमारी के बाद अब विजिलेंस की टीम उसके बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित पुस्तैनी आवास पर पहुंची. जहां विजिलेंस की टीम ने देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि पटना और बक्सर स्थित आवास से पुलिस को करोड़ों रुपये बरामद हुए है. इसके अलावा निगरानी विभाग की टीम कई अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेजों को भी खंगालने में जुटी हुई है. छापेमारी करने आई टीम नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित आवास पर बेहद ही गोपनीय तरीके से छापेमारी की जिसकी भनक स्थानीय पुलिस के अधिकारियों तक को भी नहीं लग पाई.

ये भी पढ़ें-पटनाः भवन निर्माण विभाग का कार्यपालक अभियंता दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ था भ्रष्ट इंजीनियर :पटना प्रमण्डल के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर संजीत कुमार के पटना और बक्सर स्थित आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी के बाद करोड़ो रुपए बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने उनके बक्सर स्थित आवास पर छापेमारी में इतनी गोपनीयता बरती की स्थानीय पुलिस को भी इसका पता नहीं चला. गौरतलब है कि निगरानी विभाग ने भ्रष्ट धनकुबेर कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Engineer arrested taking bribe from Patna) किया था. जिसके बाद उसके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई.

सोने-चांदी के जेवर सहित रुपये से भरा बैग बरामद:इंजीनियर के घर छापेमारी के दौरान विजिलेंस की टीम ने भारी मात्रा में कैश और जेवरात बरामद किए. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम को 500 और 2000 रुपये से भरे दो बैग मिले जिसमें करोड़ो रुपये होने का अनुमान है. वहीं विजिलेंस की टीम को लाखों रुपए के जेवरात भी बरामद हुए. गौरतलब है कि इंजीनियर की शिकायत दानापुर निवासी आनंद कुमार ने की थी. उसने शिकायत किया था कि भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर संजीत कुमार भ निर्माण के 3 काम के बदले रिश्वत मांग रहा है. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ा.

छापेमारी करती विजिलेंस की टीम

ठेकेदार से मांगा था छह लाखः:दरअसल, निगरानी ब्यूरो ने राजधानी में भवन निर्माण विभाग सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार को 2 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. निगरानी ब्यूरो ने जाल बिछाया और गर्दनीबाग स्थित घर से 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया. भ्रष्ट अभियंता ने ठेकेदार से 6 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन सौदा 2 लाख में तय हुआ. निगरानी ब्यूरो ने सत्यापन के बाद उस भ्रष्ट अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details