बक्सर: बिहार के घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार (Engineer taking bribe in Patna) के पटना स्थित आवास पर छापेमारी के बाद अब विजिलेंस की टीम उसके बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित पुस्तैनी आवास पर पहुंची. जहां विजिलेंस की टीम ने देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि पटना और बक्सर स्थित आवास से पुलिस को करोड़ों रुपये बरामद हुए है. इसके अलावा निगरानी विभाग की टीम कई अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेजों को भी खंगालने में जुटी हुई है. छापेमारी करने आई टीम नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित आवास पर बेहद ही गोपनीय तरीके से छापेमारी की जिसकी भनक स्थानीय पुलिस के अधिकारियों तक को भी नहीं लग पाई.
ये भी पढ़ें-पटनाः भवन निर्माण विभाग का कार्यपालक अभियंता दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ था भ्रष्ट इंजीनियर :पटना प्रमण्डल के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक इंजीनियर संजीत कुमार के पटना और बक्सर स्थित आवास पर निगरानी विभाग की छापेमारी के बाद करोड़ो रुपए बरामद हुए है. बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम ने उनके बक्सर स्थित आवास पर छापेमारी में इतनी गोपनीयता बरती की स्थानीय पुलिस को भी इसका पता नहीं चला. गौरतलब है कि निगरानी विभाग ने भ्रष्ट धनकुबेर कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Engineer arrested taking bribe from Patna) किया था. जिसके बाद उसके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई.