बक्सर: बिहार के किसी भी कोने से 5 घंटे के अंदर राजधानी पटना में पहुंचने का मुख्यमंत्री का दावा खोखला साबित हो रहा है. कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह दावा कर चुके हैं कि आज प्रदेश की सड़कों की हालत इतनी बेहतर है कि सूबे के किसी भी कोने से 5 घंटा के अंदर लोग राजधानी पटना पहुंच सकते हैं. लेकिन बक्सर शहर से डुमराव शहर को जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लंबी सड़क की दूरी तय करने में लोगों को तीन घण्टे से अधिक का समय लग जाता है.
जिला के चार पंचायत के दर्जनों गांव हैं प्रभावित
बक्सर सदर प्रखंड के इस सड़क से जिले के 4 पंचायत जासों, नदाव, जगदीशपुर, बरुणा के दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन का एक मात्र साधन यही सड़क है. लेकिन आज सड़क की हालात इतनी जर्जर हो चुकी है कि इन गांवों के लड़कों से लोग अपने बेटियों की शादी भी नहीं करना चाहते हैं.
जन प्रतिनधियों ने पूरा नहीं किया वादा
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने 4 पंचायत के हजारों लोगों से यह वादा किया था कि चुनाव जीतने के साथ ही सबसे पहले इस सड़क का मरम्मत कराएंगे लेकिन दुर्भाग्य है कि चुनाव जीतने के बाद यह दोनों जन प्रतिनिधि इस गांव में एक बार भी झाके तक नहीं.