बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, खुले में फेंका जा रहा इस्तेमाल किया हुआ PPE किट - CORONA UPDATE BIHAR

डीएम अमन समीर ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है. मैं खुद से अस्पताल जाकर इस मामले को देखूंगा. इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

बक्सर सदर अस्पताल
बक्सर सदर अस्पताल

By

Published : May 9, 2020, 11:42 AM IST

बक्सर: जिले के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल में मरीजों के जांच-मेडिसिन और इस्तेमाल किए हुए पीपीई किट, ग्लब्स और मास्क को अस्पताल परिसर में खुले में फेका जा रहा है. यह पीपीई किट तेज हवा चलने पर इधर-उधर उड़डकर चारों तरफ फैल रहे हैं. इस मामले पर जब ईटीवी भारत की टीम ने बक्सर सिविल सर्जन से बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा.

मामले की होगी जांच- डीएम
इसको लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने डीएम अमन समीर से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है. ईटीवी भारत के माध्यम से मामला हमारे संज्ञान में आया है. मैं खुद से अस्पताल जाकर इस मामले को देखूंगा. इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकडे़
गौरतलब है कि कोरोना वैश्विक आपदा से पूरा विश्व जूझ रहा है. इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है. बक्सर की बात की जाए तो अब तक जिला में 56 पॉजिटिव मरीज में से 54 मरीज स्वास्थ्य होकर घर चले गए हैं जबकि 2 मरीज अभी इलाजरत हैं. वहीं, बिहार के आंकड़े पर नजर डाले तो पूरे बिहार में शुक्रवार की रात 8 और कोरोना के मरीज मिले हैं. ये मरीज पटना, नालंदा, नवादा और बेगूसराय में मिले हैं. इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गई है. कोरोना वायरस ने बिहार के 38 में से 36 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है.

सदर अस्पताल बक्सर

ABOUT THE AUTHOR

...view details