बक्सर: जिला परिषद की बैठक में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों पर कमीशन मांगने का आरोप लगाकर बैठक का बहिष्कार किया. उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के नेतृत्व में जिला परिषद के सदस्यों का का बैठक आयोजित थी. बैठक में परिषद सदस्यों ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध दर्ज कराया.
बक्सर: जिला परिषद की बैठक में हंगामा, सदस्यों ने अधिकारियों पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप
बैठक शुरू होते ही जिला परिषद सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे. सदस्यों की नाराजगी थी कि अधिकारी योजनाओं में 4% कमीशन की मांग करते हैं.
'अधिकारी मांगते हैं कमीशन'
बता दें कि बैठक शुरू होते ही जिला परिषद सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे. सदस्यों की नाराजगी थी कि अधिकारी योजनाओं में 4% कमीशन की मांग करते हैं. चक्की जिला परिषद सदस्य रामानंद ने बताया कि 1 साल में जिला परिषद के चार बैठक होने चाहिए. वहीं, साल भर के बाद आयोजित बैठक से कई अधिकारी गायब हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों के समस्याओं पर अधिकारी कमीशन मांगते हैं.
'एक दिन का कटेगा वेतन'
वहीं, मामले में जिला परिषद सदस्यों की समस्याओं पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि आज के बैठक से गायब रहने वाले तमाम, अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. बैठक से नदारद अधिकारियों का एक दिन का वेतन भी काट लिया जाएगा. लोकसभा चुनाव के कारण बैठक लंबे समय बाद बुलाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब नियमित रूप से बैठक की जाएगी. जिला परिषद के सदस्यों की समस्याओं को दूर किया जाएगा.