बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में इस बार बनेगी UPA की सरकार- मुन्ना तिवारी - विधानसभा चुनाव

मुन्ना तिवारी ने भाजपा एमएलसी संजय पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ नेता गंभीर समस्याओं से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा के 6 साल के शासनकाल में ना तो एक सुई का कारखाना लगा और न ही बेरोजगारों को नौकरी मिली.

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Jan 10, 2020, 11:16 AM IST

बक्सर: प्रदेश में इस साल अक्टूबर-नवंबर के वक्त विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इसको लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट अभी से ही तेज हो गई है. बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भाजपा एसएलसी संजय पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के कुशासन से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है. इस बार के चुनाव में सूबे से एनडीए की विदाई और कांग्रेस की वापसी होगी.

'उब चुकी है जनता'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि भाजपा के शासन से जनता ऊब चुकी है. हाल के विधानसभा चुनाव में एनडीए के हाथ से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड निकल गए. ऐसे में महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में भी यूपीए की सरकार बनेगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदेश से एनडीए की विदाई और कांग्रेस पूरे देश में एक बार फिर से वापसी करेगी.

मुन्ना तिवारी, कांग्रेस विधायक

'देश की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है'
मुन्ना तिवारी ने भाजपा एमएलसी संजय पासवान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के कुछ नेता गंभीर समस्याओं से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भाजपा के 6 साल के शासनकाल में ना तो एक सुई का कारखाना लगा और न ही बेरोजगारों को नौकरी मिली. ये लोग केवल एनआरसी, सीएए, एनआरपी जैसे ज्वलंत मुद्दे को लेकर जनता का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भाजपा एसएलसी संजय पासवान ने दावा किया था कि देश में बीजेपी सबसे ज्यादा मजबूत बिहार में है. ऐसे में प्रदेश बीजेपी अकेले चुनाव लड़कर जीतने में सक्षम है और सरकार भी बना सकती हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान के इस बयान से वर्तमान समय में सूबे की सियासत गरमायी हुई है. बीजेपी एमएलसी के इसी बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details