बक्सर: बिहार के बक्सर में एक उपसरपंच की जमीन विवाद में पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त घटी जब वह शौच के लिए गया हुआ था. यह मामाल जिले के धनसाेई थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के चपटहीं गांव की है. मृतक गांव का उपसरपंच सत्यनारायण राम था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंचकर शव काे कब्जे में लिया और पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनाें से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:बक्सर: घर में घुसे युवक की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी महिलाएं गिरफ्तार
पुराने विवाद में पीटकर हत्या:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार धनसाेई पंचायत के चपटहीं गांव के सत्यनारायण राम दोपहर में वे शाैच के लिए खेत की तरफ गए हुए थे. उधर ही उन्हें घेर कर कुछ लाेगाें ने लाठी-डंडे जमकर पीटा और मरा समझकर वहां से चले गए, कुछ देर बाद होश आने के बाद जख्मी उपसरपंच किसी तरह अपने घर के तरफ जाने लगे, लेकिन घर के नजदीक पहुंचने के पूर्व गिर पड़े. ग्रामीणाें ने जब खून से लथपथ देखा ताे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक उनकी माैत हाे चुकी थी.